करार : 507 करोड़ रुपये से संवरेगा देहरादून रेलवे स्टेशन
देहरादून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम अब शुरू होगा। गुरुवार को रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना को रेलवे और एमडीडीए के बीच करार हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में...
देहरादून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम अब शुरू होगा। गुरुवार को रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना को रेलवे और एमडीडीए के बीच करार हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में एमडीडीए के वीसी डॉ.आशीष श्रीवास्तव और रेलवे लैंड डेवलपमेंट प्राधिकरण के वीसी वेदप्रकाश ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला ऐसा पीपीपी मॉडल है, जिसे देश में उदाहरण की तरह अपनाया जाएगा। एमडीडीए वीसी ने बताया कि परियोजना के लिए फीजिबिलिटी स्टडी, विस्तृत मास्टर प्लानिंग, अर्बन प्लानिंग और डीपीआर आदि कार्य पूरे हो चुके हैं। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 507 करोड़ रुपये है। इस दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव-मुख्यमंत्री राधिका झा, एमडीडीए सचिव एसएल सेमवाल, जीसी गुणवंत, आरएलडीए के अंजनी कुमार, आशु मौजूद रहे।
उत्तराखंड में एक अच्छी परम्परा शुरू हो रही है। प्रदेश के विकास के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय से पूर्व ही पूर्ण किए गए हैं। इससे जहां एक ओर प्रोजेक्ट की उपयोगिता बनी रहती है। वहीं दूसरी ओर प्रोजेक्ट्स में आर्थिक रूप से बचत भी होती है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।