इंतजार खत्म, आज से फिर शुरू होगा ट्रेन का सफर VIDEO
देहरादून रेलवे स्टेशन से तीन महीने बाद दोबारा यात्री शनिवार से ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। शुक्रवार को रेलवे के एडीआरएम एनएन सिंह ने रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि...
देहरादून रेलवे स्टेशन से तीन महीने बाद दोबारा यात्री शनिवार से ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। शुक्रवार को रेलवे के एडीआरएम एनएन सिंह ने रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे कामों के बीच शनिवार से ट्रेनों का संचालन नियमित रहेगा। दून रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म निमार्ण के साथ ही पुराने प्लेटफार्मों के विस्तारीकरण के नवंबर से ट्रेनों का संचालन बंद था। ट्रेनें बंद होने से पूर्वी यूपी, इलाहाबाद, काठगोदाम आदि लंबे रूटों पर सफर करने वाले यात्री सबसे ज्यादा परेशान थे। वहीं ट्रेन के जरिए आसपास के शहरों ने दून में कामकाज के आने वाले दैनिक यात्रियों के लिए भी ट्रेन संचालन बंद होना परेशानी बना हुआ था। शनिवार से दून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होने से समस्या दूर होगी। स्टेशन निर्माण के कामों का शुक्रवार को मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान स्टेशन निदेशक गणेश चंद, स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल, अधीक्षक सीताराम सोनकर समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने कहा कि शनिवार को पहली ट्रेन जिस प्लेटफार्म पर पहुंचेगी, वहां सभी व्यवस्थाएं ठीक रहे। धूल, मिट्टी या पत्थर न पड़े हों।
अलग-अलग दिन पहुंचेंगी ट्रेनें : दून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन भले ही शनिवार से शुरू हो जाएगा। लेकिन, कई ट्रेनों रविवार या इसके बाद पहली बाद दून पहुंचने के बाद रवाना होंगी। आरक्षण भी उसी हिसाब से किए गए हैं। उधर, शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान एडीआरएम एक-एक काम की जानकारी ले रहे थे। उनके सामने निर्माण में हुई अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। कोच विभाग से जुड़े कर्मी ने कहा कि नए निर्माण में ट्रेन ट्रैक के पास की पानी की लाइनों को मुख्य लाइन से नहीं जोड़ा गया। ऐसे में ट्रेनों कोच में पानी भरने और धुलाई आदि में समस्या होगी। निर्माण के दौरान हटाए गए सीसीटीवी कैमरे दोबारा नहीं लगने की समस्या भी उठाई।
उर्दू की जगह दिखेगा संस्कृत में ‘देहरादूनम्’
रेलवे स्टेशन पर नए लगाए नाम के बोर्डों पर उर्दू की जगह स्टेशन का नाम संस्कृत भाषा में देहरादूनम् लिखा गया है। वहीं पुराने बोर्डों पर उर्दू में लिखा नाम मिटा दिया गया। इन पर भी जल्द संस्कृत भाषा में नाम लिखा जाएगा।
रिजर्वेशन में पहले दिन से वेटिंग
दून से रवाना होने वाली ट्रेनों का संचालन भले ही तीन महीने बाद शुरू हो रहा हो, लेकिन स्टेशन पर पहले दिन से भीड़ रहेगी। ट्रेनों की बुकिंग की स्थिति देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि यूपी, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के साथ ही सभी प्रमुख ट्रेनों में एसी में 10 से 20 से और स्लीपर में 20-50 तक वेटिंग चल रही है।
नंदा देवी के यात्री उतरेंगे सबसे पहले
दून रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सबसे पहले नंदा देवी एक्सप्रेस पहुंचेगी। इसके पहुंचने का समय सुबह 5:40 बजे का है। वहीं डीएलएस पैसेंजर सुबह 4:40 बजे रवाना होगी। यह पैसेंजर ट्रेन दून से रवाना होने वाली पहली ट्रेन होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।