Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Deepening crisis on the job of guest teachers Know what is the reason

अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर गहराया संकट? जानिए क्या है वजह 

शिक्षा विभाग में एलटी और प्रवक्ता कैडर में हुए बंपर तबादलों से अतिथि शिक्षकों की नौकरी भी खतरे में आ गई। अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न माने जाने की वजह से कई परमानेंट शिक्षकों की तैनाती की गई।

Himanshu Kumar Lall देहरादून। विशेष संवाददाता, Tue, 19 July 2022 03:55 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षा विभाग में एलटी और प्रवक्ता कैडर में हुए बंपर तबादलों से अतिथि शिक्षकों की नौकरी भी खतरे में आ गई। अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न माने जाने की वजह से कई परमानेंट शिक्षकों की तैनाती उनके पदों पर हो गई है। व्यवस्था के अनुसार परमानेंट शिक्षक के आने पर अतिथि शिक्षक को हटना पड़ता है।

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि पूर्व में कई बार सरकार ने वादा किया था कि अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं माना जाएगा। लेकिन उसे लागू नीं किया। इससे अतिथि शिक्षकों को लगातार हटना पड़ रहा है।  हालिया तबादला सत्र के दौरान बेसिक से एलटी में प्रमोशन, सामान्य और अनुरेाध के आधार पर तबादले और आचार संहिता के दौरान रोके गए तबादला आदेश बहाल होने से बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं।

वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न माध्यमिक स्कूलों में 3500 से ज्यादा अतिथि शिक्षक काम कर रहे हैं। जोशी बताते हैं कि तबादला प्रमोशन की वजह से एक हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों के सीधा सीधा प्रभावित होने की आशंका है। 

अतिथि शिक्षक दुर्गम क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे रहे हैं। जिन पदों पर अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं
उन्हें रिक्त की श्रेणी से हटाया जाना चाहिए। हर बार नई नियुक्ति या ट्रांसफर से समस्या बनी रहती है। 
आशीष जोशी, अध्यक्ष, माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ

वर्तमान में केवल ट्रांसफर किए गए हैं। इसलिए पर्याप्त संख्या में पद रिक्त हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि यदि किसी अतिथि शिक्षक के हटने की स्थिति आती है तो उन्हें दूसरे स्कूल में समायोजित कर दिया जाए।
बंशीधर तिवारी, महानिदेशक-शिक्षा  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें