Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dav college students entered into bloody fight police deployed to maintain law and order

डीएवी कॉलेज के छात्रों में खूनी संघर्ष ! जानिए कारण

डीएवी पीजी कॉलेज में 12 दिसंबर को हुई फ्रेशर पार्टी से शुरू हुई रंजिश सोमवार रात खूनी संघर्ष में बदल गई। सोमवार को मंच पर पीटे छात्रनेता और उसे पीटने वालों का आमना-सामना वाल्मीकि तिराहा डीएल रोड के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Tue, 18 Dec 2018 04:58 PM
share Share

डीएवी पीजी कॉलेज में 12 दिसंबर को हुई फ्रेशर पार्टी से शुरू हुई रंजिश सोमवार रात खूनी संघर्ष में बदल गई। सोमवार को मंच पर पीटे छात्रनेता और उसे पीटने वालों का आमना-सामना वाल्मीकि तिराहा डीएल रोड के पास हो गया। यहां दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। संघर्ष में तीन युवक घायल हुए हैं। इनमें दो एबीवीपी से जुड़े बताए जा रहे हैं। उधर, घटना के बाद डीएल रोड और डीएवी कॉलेज परिसर में पुलिस तैनात कर दी गयी है। डीएवी पीजी कॉलेज में 12 दिसंबर को फ्रेशर पार्टी चल रही थी। पार्टी के दौरान सुभष सती मंच पर चढ़ा तो इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इसे लेकर आयोजकों से उसकी नोकझोंक हुई। शुभम को उस दौरान कार्यक्रम छोड़कर मौके से भागना पड़ा था। उस दौरान मनीष से उसका विवाद हुआ। सोमवार रात मनीष उसके साथियों से शुभम गुट का आमना सामना हुआ तो मारपीट शुरू हो गई। इंस्पेक्टर डालनवाला राजीव रौथाण ने बताया कि मारपीट में एबीवीपी से जुड़े दीपक राणा, मनीष रावत जबकि, दूसरे गुट के एक युवक को गंभीर गहरी लगी है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को तहरीर लेकर थाने बुलाया गया है। क्रास मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया था
मामले को लेकर सोमवार को दिन में करनपुर चौकी में दोनों गुटों को आमने-सामने बातचीत के लिए बुलाया गया था, लेकिन यहां शुभम के नहीं पहुंचने के कारण बातचीत नहीं हो पाई। जबकि, दूसरे पक्ष के समर्थन में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी चौकी पहुंचे थे। इसके कुछ घंटे बाद ही इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें