Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cyber crime increase Uttarakhand police plan cyber police station to stop online fraud

साइबर अपराध में इजाफा, ऑनलाइन फ्रॉड रोकने को उत्तराखंउ पुलिस का साइबर पुलिस स्टेशन पर बना यह प्लान

उत्तराखंड पुलिस हर जिले में एक साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित करने के लिए उत्तराखंड सरकार को एक प्रस्ताव भेजेगी। उपरोक्त अवधि के दौरान, पुलिस को 1930 हेल्पलाइन पर प्रतिदिन औसतन 46 शिकायतें प्राप्त हुईं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान, Tue, 17 Oct 2023 07:44 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड पुलिस हर जिले में एक साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित करने के लिए उत्तराखंड सरकार को एक प्रस्ताव भेजेगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार की अध्यक्षता में अपराध, कार्मिक, बजट और विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार, ऑपरेशन स्माइल और ऑपरेशन मुक्ति की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।

“साइबर अपराध बढ़ रहा है। सभी जिला प्रभारी इसे अपनी प्राथमिकता समझें। साइबर शिकायतों की नियमित निगरानी और अंतरराज्यीय समन्वय के लिए, पुलिस महानिरीक्षक (प्रावधान और आधुनिकीकरण) नीलेश आनंद भरणे को उनकी समीक्षा के लिए निर्देशित किया गया है,” डीजीपी ने सोमवार शाम को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

विदित हो कि हिन्दुस्तान टाइम्स ने इस साल सितंबर में रिपोर्ट दी थी कि उत्तराखंड में साइबर अपराध बढ़ रहा है, जनवरी से अगस्त 2023 तक राज्य में साइबर धोखाधड़ी के लिए पुलिस हेल्पलाइन (1930) पर 11,270 शिकायतें प्राप्त हुईं। वित्तीय धोखाधड़ी के पीड़ितों की मदद के लिए गृह मंत्रालय द्वारा 2021 में 1930 हेल्पलाइन शुरू की गई थी।

उपरोक्त अवधि के दौरान, राज्य पुलिस को 1930 हेल्पलाइन पर प्रतिदिन औसतन 46 शिकायतें प्राप्त हुईं। आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में 1291, फरवरी में 1269, मार्च में 1343, अप्रैल में 1228, मई में 1292, जून में 1492 और जुलाई में बढ़कर 1628 शिकायतें मिलीं।

अगस्त में 1727 शिकायतें दर्ज की गईं। माहवार आंकड़ों से पता चलता है कि साइबर धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों में वृद्धि की प्रवृत्ति है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य ने 2020 में 243 और 2019 में 100 के मुकाबले 2021 में 718 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए।
साइबर धोखाधड़ी के मामलों की अपराध दर, जो प्रति एक लाख की आबादी पर अपराध की घटना है, 6.3 प्रतिशत रही, जो तेलंगाना (27.3%), असम (13.8%) और कर्नाटक (12.1%) के बाद देश में चौथी सबसे अधिक है। ).

देश में औसत साइबर अपराध दर 3.9 प्रतिशत थी। राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा कि 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत हरिद्वार, पौडी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ जिलों द्वारा की गई कार्रवाई सराहनीय है और शेष जिलों को विशेष अभियान के तहत कार्रवाई तेज करनी चाहिए।

कुमार ने संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई बढ़ाने और गैंगस्टर अधिनियम के तहत इसके अपराधियों की संपत्ति जब्त करने, एनडीपीएस अधिनियम में अवैध तस्करी (पीआईटी) की रोकथाम के तहत मादक पदार्थों के तस्करों और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी जारी किए।

उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधियों पर इनाम घोषित किया जाए तथा वांछित अपराधियों पर इनाम भी बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ऐप स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक बड़ा कदम है और इसका उद्देश्य आम आदमी को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें