कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से अब कोविड सेंटर भी पैक, एसिम्टोमैटिक मरीजों को लेने से इनकार
कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या के कारण कोविड केयर सेंटर भी अब पैक होने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बुधवार दोपहर तक 559 पॉजिटिव जिले के कोविड केयर सेंटर में रह रहे हैं। इसमें से 329 लोग...
कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या के कारण कोविड केयर सेंटर भी अब पैक होने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बुधवार दोपहर तक 559 पॉजिटिव जिले के कोविड केयर सेंटर में रह रहे हैं। इसमें से 329 लोग होटलों में, जबकि 230 लोग एसटीएच में भर्ती किए गए हैं। एसटीएच ने अब एसिम्टोमैटिक मरीजों को लेने से इनकार कर दिया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग तीन नए होटलों के साथ मोटाहल्दू में नया कोविड सेंटर स्थापित करने जा रहा है।
विभाग ने जिले में 12 कोविड केयर सेंटर बनाए हैं। इसमें से चार सरकारी जबकि आठ सशुल्क कोविड केयर सेंटर हैं। इनमें कोरोना पॉजिटिव आए बिना लक्षणों वाले मरीज पैसा देकर रह सकते हैं। वर्तमान में इन सेंटरों में 329 कोरोना पॉजिटिव रह रहे हैं। जगह कम पड़ने पर नई व्यवस्थाएं बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं।
45 हजार लोग क्वारंटाइन हो चुके
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के खिलाफ जंग में काफी बेहतरीन काम किया है। छोटी-मोटी दिक्कतों को छोड़ दिया जाए तो नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग अब तक 45 हजार लोगों को होम क्वारंटाइन और स्क्रीनिंग कर चुका है। वर्तमान में दो हजार लोग क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर रहे हैं। नौ हजार से अधिक लोग होटल क्वारंटाइन में रखा गया है।
सर्वाधिक प्रभावित हल्द्वानी ब्लॉक
सबसे ज्यादा खतरा हल्द्वानी ब्लॉक को हो रहा है। अब तक 18 हजार संदिग्ध की जांच की जा चुकी है। भीमताल, रामनगर व नैनीताल में भी स्क्रीनिंग के बाद ज्यादातर संदिग्ध मिले हैं।
क्षेत्र स्क्रीनिंग
हल्द्वानी 18866
रामनगर 8209
भीमताल 2501
धारी 1248
ओखलकांडा 2098
रामगढ़ 1588
बेतालघाट 4967
कोटाबाग 3025
शहर कोविडकेयर क्वारंटाइन सेंटर
हल्द्वानी 09 25
नैनीताल 02 08
रामनगर 01 21
कोविड पॉजिटिव की बढ़ती संख्या के कारण कोविड केयर सेंटर में जगह कम पड़ रही है। सुशीला तिवारी अस्पताल में भी मरीजों की संख्या काफी अधिक हो गई है। इसे देखते हुए नए कोविड केयर बनाए गए हैं।
डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमओ, नैनीताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।