Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Covid-19: 50 new corona positive patients found in Uttarakhand total mark reached to 407

कोविड-19 : उत्तराखंड में कोरोना के 50 नए मरीज मिले, आंकड़ा 407 पहुंचा

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 50 नए मरीज सामने आए। इनमें हरिद्वार का नौ साल का एक बच्चा भी शामिल है। इसके साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 407 हो गई। मंगलवार को मिले अधिकांश कोरोना...

Shivendra Singh मुख्य संवाददाता, देहरादून|Wed, 27 May 2020 06:28 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 50 नए मरीज सामने आए। इनमें हरिद्वार का नौ साल का एक बच्चा भी शामिल है। इसके साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 407 हो गई। मंगलवार को मिले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव भी प्रवासी या कोरोना मरीजों के परिजन हैं। 

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य से अभी तक कुल 23076 सैंपल जांच को भेजे गए। इनमें 18173 की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जब कि 407 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है।

हरिद्वार के मरीजों ने बढ़ाई चिंता
हरिद्वार में मंगलवार को पॉजिटिव मिले छह में से तीन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इनमें से दो मरीज हाल में मुंबई से आए थे। दो अस्पताल कर्मी हैं जबकि एक स्थानीय व्यक्ति व नौ वर्ष का बच्चा है। अस्पताल कर्मियों व स्थानीय लोगों को कोरोना कैसे हुआ, यह स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। अपर निदेशक एनएचएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मरीजों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें