Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Coronavirus : Air services completely closed at Jolly Grant Airport in Dehradun from tonight

कोरोना : देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में आज रात से हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद

कोरोना वायरस के चलते देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को आज रात से बंद कर दिया जाएगा। यहां मंगलवार रात 11:59 बजे के बाद सभी फ्लाइटों की उड़ान पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस...

Shivendra Singh हमारे संवाददाता , डोईवाला।Tue, 24 March 2020 07:55 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस के चलते देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को आज रात से बंद कर दिया जाएगा। यहां मंगलवार रात 11:59 बजे के बाद सभी फ्लाइटों की उड़ान पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी गई है।

कोरोना वायरस का असर हवाई उड़ानों पर भी गंभीर रूप से पड़ा है। बीते कुछ दिनों से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण के चलते यात्री नहीं पहुंच रहे हैं। यात्रियों की कमी के चलते यहां आए दिन फ्लाइटें रद करनी पड़ रही है। ऐसे में फ्लाइट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया गया। अब यहां मंगलवार रात 11:59 बजे के बाद किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं होगा।

हालांकि कुछ दिनों से कई प्रदेशों के साथ ही उत्तराखंड में लॉकडाउन होने के बावजूद भी यहां जौलीग्रांट में फ्लाइटें आ जा रही थी। अब कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए यहां एयरपोर्ट प्रशासन ने मंगलवार रात के बाद से फ्लाइटों के संचालन को पूरी तरह बंद करने का निर्णय ले लिया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट डायरेक्टर देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि मंगलवार रात 11:59 बजे के बाद एयरपोर्ट से अनिश्चितकाल के लिए उड़ानों को बंद कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें