चिंताजनक:कुमाऊं में 04 माह बाद भी कोरोना रिपोर्ट के लिए 72 घंटे तक इंतजार
कोरोना मरीजों की जांच में कुमाऊं की उपेक्षा लगातार जारी है। चार माह के बाद भी कोरोना जांच रिपोर्ट मिलने में तीन से चार दिन का समय लग रहा है। यही कारण रहा कि जांच रिपोर्ट के इंतजार में मरीज अपनी...
कोरोना मरीजों की जांच में कुमाऊं की उपेक्षा लगातार जारी है। चार माह के बाद भी कोरोना जांच रिपोर्ट मिलने में तीन से चार दिन का समय लग रहा है।
यही कारण रहा कि जांच रिपोर्ट के इंतजार में मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं। गुरुवार दोपहर तक कुमाऊं के छह जिलों में 3140 कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट का इंतजार था। इसमें रिपीट सैंपल भी जोड़ दें तो संख्या चार हजार पार हो जाती है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 15 मार्च से कोरोना की जांच शुरू हुई थी। शुरुआत में सैंपल कम थे, इसलिए 24 घंटे में रिपोर्ट मिल जाती थी।
मगर संक्रमण बढ़ने के साथ कोविड सैंपलों की संख्या 10 गुना बढ़ चुकी है। मगर इस अनुपात में अब तक संसाधन नहीं बढ़ाए गए हैं। अब रिपोर्ट मिलने में 72 घंटे तक समय लग रहा है।
मुक्तेश्वर में रोज 60-80 सैंपलों की हो रही टेस्टिंग
मुक्तेश्वर में वेटरनरी शोध संस्थान में डीएम सविन बंसल ने कोरोना जांच सुविधा शुरू कराई है। मगर यहां भी रोज सिर्फ 60 से 80 सैंपल ही जांचें जा रहे हैं। अल्मोड़ा और रुद्रपुर में कोरोना जांच प्रयोगशाला शुरू करने की कोशिश भी अब तक कागजों से नहीं उतर पाई है।
गढ़वाल में आठ लैब और कुमाऊं में सिर्फ दो से जांच
गढ़वाल मंडल में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, ाषिकेश एम्स, दून मेडिकल कॉलेज, हिमालयन मेडिकल कॉलेज के साथ पांच निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच हो रही है। मगर कुमाऊं में बामुश्किल दूसरी प्रयोगशाला स्थापित हो पाई है। यही कारण है कि हल्द्वानी लैब पर जांच का सर्वाधिक दबाव है।
सरकार जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है। मुक्तेश्वर में जांच शुरू हो गई है। हल्द्वानी में एक निजी प्रयोगशाला को अनुमति मिल गई है। अल्मोड़ा, रुद्रपुर में भी जांच की कोशिश जारी है।
डॉ. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी
जिला लंबित रिपोर्ट
अल्मोड़ा 619
बागेश्वर 249
चम्पावत 460
नैनीताल 137
पिथौरागढ़ 589
यूएसनगर 1086
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।