चिंता : उत्तराखंड में 10 दिनों के अंदर कोरोना मरीजों में 4.5 गुना का इजाफा
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। बीते 10 दिनों में प्रदेश में कोरोना मरीजों में 4.5 गुना का इजाफा हुआ है। 17 मई को प्रदेश में 92 कोरोना मामले थे जबकि अब यह आंकड़ा बढ़कर 407 तक...
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। बीते 10 दिनों में प्रदेश में कोरोना मरीजों में 4.5 गुना का इजाफा हुआ है। 17 मई को प्रदेश में 92 कोरोना मामले थे जबकि अब यह आंकड़ा बढ़कर 407 तक पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव केस भी ज्यादा है। ताजा आंकड़ों के अनुसान प्रदेश में अबतक 64 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है जबकि 329 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, उत्तराखंड में अब तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 50 नए मरीज सामने आए। इनमें हरिद्वार का नौ साल का एक बच्चा भी शामिल है। इसके साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 407 हो गई। मंगलवार को मिले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव भी प्रवासी या कोरोना मरीजों के परिजन हैं।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य से अभी तक कुल 23076 सैंपल जांच को भेजे गए। इनमें 18173 की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जब कि 407 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है।
हरिद्वार के मरीजों ने बढ़ाई चिंता
हरिद्वार में मंगलवार को पॉजिटिव मिले छह में से तीन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इनमें से दो मरीज हाल में मुंबई से आए थे। दो अस्पताल कर्मी हैं जबकि एक स्थानीय व्यक्ति व नौ वर्ष का बच्चा है। अस्पताल कर्मियों व स्थानीय लोगों को कोरोना कैसे हुआ, यह स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। अपर निदेशक एनएचएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मरीजों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।