लापरवाही: कोरोना संक्रमित को एक्सपायरी डेट की दवा देने के बाद मचा बवाल
जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार करने में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपचार के दौरान एक्सपायरी डेट की दवा दी गई।...
जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार करने में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपचार के दौरान एक्सपायरी डेट की दवा दी गई। जिसका वीडियो मरीज ने स्वयं सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
उधर मामले का संज्ञान लेते हुए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने डीएम को जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने मामले में जांच बैठा दी है। उत्तरकाशी के गढ़वाल मंडल विकास निगम में भर्ती कोरोना मरीज ने शनिवार को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
जिसमें मरीज उपचार में दी गई एक्सपायरी डेट की दवा दिखा रहा है। व्यक्ति का आरोप है कि जिस दिन स्वास्थ्य विभाग ने उपचार के लिए उसे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर गढ़वाल विकास निगम में भर्ती किया।
उस दिन विभाग ने उसे उपचार में प्रयोग होने वाली एजिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक दवा दी। लेकिन अचानक उसकी नजर दवा पर लिखी तिथि पर गई तो पता चला कि वह दवा जून 2020 में एक्सपायर हो चुकी है।
जिसकी जानकारी उसने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की है। उनका आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग उपचार के नाम पर खिलवाड़ कर एक्सपायरी डेट की दवा खिला रहे हैं।
वहीं इससे पूर्व गत शुक्रवार को जीएमवीएन में भर्ती कुछ मरीजों ने भोजन में कीड़े होने के साथ ही साफ सफाई व सेनेटाइजर की व्यवस्था न होने की शिकायत भी की है।
दूसरी ओर वीडियो की जानकारी मिलते ही गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से वार्ता कर मामले को कगम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। कहा कि इस प्रकार की लापरवाही कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य के साथ अगर हो रही है ये तो गम्भीर विषय है।
कोरोना मरीजों को अस्पताल कैंपस में ही दवाई देते हैं, लेकिन बाहर बने कोरोना केयर सेंटरों में उनके स्तर से कोई दवाई नहीं दी जाती है। अस्पताल में जो एजिथ्रोमाइसीन एंटीबायोटिक दवा उपलब्ध है उसकी एक्पायरी 2021 तक है। जीएमवीएन के क्वारंटाइन सेंटर में एक्पायरी दवा किसने दी, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डा.एसडी सकलानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।