Covid-19: राज्य में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 246 मरीज मिलने से 8254 पहुंचा आंकड़ा
राज्य में बुधवार को कोरोना के 246 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 8254 हो गई है। कुल 386 मरीज ठीक होने के बाद असप्तालों से डिस्चार्ज किये गए हैं। तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी...
राज्य में बुधवार को कोरोना के 246 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 8254 हो गई है। कुल 386 मरीज ठीक होने के बाद असप्तालों से डिस्चार्ज किये गए हैं। तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चम्पावत में 1, देहरादून में 47, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 50, पौडी में 9, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 5, यू एस नगर में 36, उत्तरकाशी में 66 नए मरीज मिले है। हल्द्वानी, दून एवं एम्स में एक एक मरीजों की मौत हो गई।
बुधवार को राज्यभर से 4779 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 9559 सैम्पलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के डबल होने की दर 29 दिन, मरीजों के ठीक होने की दर 63 प्रतिशत और संक्रमण दर 4.75 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना नियंत्रण के लिए कुल 369 कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।