COVID-19: राज्य में कोरोना के 244 मरीज मिलने से फूटा कोरोना बम, 5961 हुए संक्रमित
राज्य में शनिवार को कोरोना के 244 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5961 पहुंच गई है। 54 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा 3495 हो गया है। 2365 मरीजों का अभी...
राज्य में शनिवार को कोरोना के 244 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5961 पहुंच गई है। 54 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा 3495 हो गया है। 2365 मरीजों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 72, हरिद्वार में 61, नैनीताल में 30, यूएस नगर में 23, उत्तरकाशी में 12, टिहरी में चार, पिथौरागढ़ में 18, पौड़ी में छह, चम्पावत में 9, बागेश्वर में तीन, अल्मोड़ा के छह मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में मृतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो गई है। राज्य में अभी तक 139229 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें से 124153 की रिपोर्ट नेगेटिव, 5961 पॉजिटिव जबकि 6396 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।
शनिवार को राज्य के सभी जिलों से कुल 3465 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें सबसे अधिक 454 सैंपल यूएस नगर, अल्मोड़ा में 450, हरिद्वार में 446, पिथौरागढ़ से 367 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
ज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 20 दिन रह गई है। जबकि कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 58 प्रतिशत के करीब चल रही है। जबकि कोरोना संक्रमण दर साढ़े चार प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 189 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
53 प्रतिशत मरीज कांटेक्ट से हुए संक्रमित
राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान मिले कुल 1615 मरीजों में से 861 मरीज वो मरीज हैं जो किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से कोरोना से ग्रसित हुए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1615 मरीजों में से 861 मरीज संपर्क में आए मरीज थे जो कुल मरीजों का 53 प्रतिशत के करीब है। हरिद्वार जिले में तो संपर्क में आए मरीजों का प्रतिशत 82 प्रतिशत से अधिक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।