Covid-19: राज्य में कोरोना के 145 नए मरीज मिलने से 5445 हुए संक्रमित, 03 ने तोड़ा दम
राज्य में गुरुवार को कोरोना के 145 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 5445 हो गई है। गुरुवार को 50 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। जबकि विभिन्न अस्पतालों...
राज्य में गुरुवार को कोरोना के 145 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 5445 हो गई है। गुरुवार को 50 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।
जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को देहरादून में सर्वाधिक 68, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 31, उत्तरकाशी में सात, टिहरी में चार जबकि अल्मोड़ा जिले में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं।
जबकि एम्स ऋषिकेश, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और रुड़की अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 60 पहुंच गई है।
राज्य में अभी तक 132840 लोगों की सैंपल जांच हो चुकी है। जिसमें से 115683 के सैंपल नेगेटिव, 5445 पॉजिटिव जबकि 9003 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
गुरुवार को राज्य के अस्पतालों से कुल 3197 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 640 सैंपल अल्मोड़ा, 630 हरिद्वार और 387 सैंपल यूएस नगर जिले से भेजे गए हैं।
राज्य में कोरोना मरीजों के दो गुना होने की दर महज 17 दिन रह गई है। कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 62 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर साढ़े चार प्रतिशत चल रही है।
राज्य में गुरुवार को 50 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज गिए गए जिससे अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3399 हो गई है। जबकि 1948 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में कुल 172 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
फिलहाल राज्य में पूर्ण लॉक डाउन नहीं
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के बावजूद फिलहाल दुबारा पूर्ण लॉक डाउन नहीं होगा। गुरुवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने साफ किया कि राज्य में अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पूर्ण लॉक डाउन की कोई योजना नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल शनिवार और रविवार के लॉक डाउन की पूर्व व्यवस्था ही लागू रहेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रही है और संक्रमण को कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संक्रमण न फैले इसके लिए अधिक से अधिक संक्रमित स्थानों को कंटेन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माइक्रो लेवल पर कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को रोका जा रहा है। इसके अलावा कांट्रेक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस के जरिए संक्रमण की कचपेट में आए हर व्यक्ति को आईसोलेट करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।