Covid-19:कोरोना के 210 मरीज मिलने से 4849 हुए संक्रमित, 11 हजार सैंपलों का इंतजार
राज्य में मंगलवार को कोरोना के 210 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4849 हो गई है। 85 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या...
राज्य में मंगलवार को कोरोना के 210 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4849 हो गई है। 85 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3297 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून में 65, हरिद्वार में 52, यूएस नगर में 34, टिहरी में 21, उत्तरकाशी में 16, नैनीताल में 15, अल्मोडा में पांच जबकि चम्पावत के दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
मंगलवार को 2348 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 210 पॉजिटिव जबकि 2138 नेगेटिव पाए गए हैं। पूरे राज्य से 3875 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेले गए हैं।
जिसमें से सबसे अधिक यूएस नगर से 638, देहरादून से 460, नैनीताल से 349 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में अभी तक कुल 127098 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।
जिसमें से 108488 सैंपल नेगेटिव, 4849 पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर सात दिनों के आधार पर 20 दिन रह गई है।
मरीजों के ठीक होने की दर 67 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 4.30 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य में कुल 132 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
11,077 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी
राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच बढ़ने के साथ ही वेटिंग भी लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को सैंपल जांच की वेटिंग 10 हजार को पार करते हुए 11077 पहुंच गई है।
हालांकि मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों से रिकार्ड 3875 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। यह पहली बार है कि जब राज्य में एक ही दिन में चार हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हों।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सैंपलिंग बढ़ाई गई है। ऐसे में वेटिंग भी बढ़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।