Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Corbett Park packed for night stay till 14th May

कॉर्बेट पार्क में अब इतने दिनों तक नहीं कर पाएंगे नाइट स्टे, रात्रि विश्राम के लिए 14 मई तक पैक 

कॉर्बेट पार्क रात्रि विश्राम के लिए 14 मई तक पैक हो गया है। विधानसभा चुनावों का शोर व कोरोना संक्रमण थमने के बाद दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों के पर्यटक कॉर्बेट की सैर पर आ रहे हैं। 2020 से कॉर्बेट...

Himanshu Kumar Lall संवाददाता, रामनगर , Tue, 1 March 2022 02:29 PM
share Share

कॉर्बेट पार्क रात्रि विश्राम के लिए 14 मई तक पैक हो गया है। विधानसभा चुनावों का शोर व कोरोना संक्रमण थमने के बाद दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों के पर्यटक कॉर्बेट की सैर पर आ रहे हैं। 2020 से कॉर्बेट में पर्यटन गतिविधियां लड़खड़ाने लगी थीं, लेकिन अब पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। होटल व रिजॉट्र्स की बुकिंग भी 90 प्रतिशत हो गई है। 

कॉर्बेट के ढिकाला समेत कई जोनों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाती है। पार्क निदेशक के अनुसार पार्क में अधिकतम रात्रि विश्राम तीन दिनों तक ही हो सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पार्क को दो बार लंबे समय तक बंद करना पड़ा। संक्रमण थमने पर पार्क तो खोला गया, लेकिन नियमों के अनुसार ही पर्यटकों को प्रवेश दिया गया।

इस बीच विदेशी पर्यटक नहीं पहुंच सके। 2021 में भी कोरोना की दूसरी लहर पर्यटन कारोबार पर असर डालती नजर आई। बीते दिनों विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर सीमाओं पर सख्ती बरतने से लोग आने से बचते रहे। उन्होंने बताया कि फरवरी से 14 मई तक की कॉर्बेट की बुकिंग फुल हो गई है। डे विजिट में भी काफी पर्यटक कॉर्बेट की सैर करते दिख रहे हैं। 

होटल व रिजॉट्र्स में 90 फीसदी हुई बुकिंग
कॉर्बेट रिजॉट्र्स व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि पर्यटकों के रामनगर पहुंचने के बाद पर्यटन कारोबार में उछाल आया है। उन्होंने बताया कि 90 फीसदी के करीब होटल व रिजॉट्र्स बुक हो गए हैं। इसके चलते घर भेजे गए होटल व रिजॉट्र्स कर्मियों को काम पर बुलाया जा रहा है। 

जिप्सी वालों के भी खिले चेहरे
रामनगर का पर्यटन कारोबार बढ़ने से जिप्सी वालों के चेहरे भी खिलने लगे हैं। पर्यटकों को पार्क के बारे में बताने वाले कुलदीप का कहना है कि पर्यटन पार्क घूमने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग करा रहे हैं। इससे उनका भी कारोबार बढ़ गया है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें