कांग्रेस ने उत्तराखंड में उतारे बाकी बची दो सीटों पर उम्मीदवार, किसे कहां से मिला टिकट; पूरी लिस्ट
Congress candidate list in Uttarakhand: दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने उत्तराखंड में तीन उम्मीदवार उतारे थे। वहीं शनिवार को चौथी सूची में बाकी बची दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।
Congress candidate list: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इस सूची में कांग्रेस ने उत्तराखंड में 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बता दें कि दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार उतारे थे। उत्तराखंड में लोकसभा की कुल 5 सीटें हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अब पांचों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
चौथी सूची में किसे मिला टिकट?
कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी और हरिद्वार सीट से वीरेंद्र रावत को टिकट दिया है। बता दें कि चौथी सूची में मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, समेत कई राज्यों में कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं।
दूसरी लिस्ट में उतारे थे तीन उम्मीदवार
कांग्रेस ने दूसरी सूची में तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। कांग्रेस ने टेहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा (एससी) सीट से प्रदीप टम्टा को चुनावी मैदान में उतारा है।
उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
1. नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी
2. अल्मोड़ा (एससी) सीट से प्रदीप टम्टा
3. टेहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला
4. हरिद्वार सीट से वीरेंद्र रावत
5. गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल
बता दें कि पहली सूची में कांग्रेस ने 39, दूसरी लिस्ट में 43, तीसरी सूची में 57 और आज (शनिवार) चौथी सूची में 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस तरह कांग्रेस ने अब तक 185 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया है। चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय को उतारा है। गौरतलब है कि भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कुल सात चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं आखिरी और सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।