Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़congress activists hold protest demanding to return back indian soldier from pakistan

उत्तराखंड के जवान को वापिस लाने की मांग को प्रदर्शन VIDEO

पाकिस्तान सीमा पर कश्मीर के गुलमर्ग के अंततनाग में बर्फ से फिसल कर लापता 11वी गढ़वाल राइफल्स के देहरादून निवासी जवान राजेन्द्र सिंह नेगी को तत्काल बरामद करने की मांग को लेकर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी , Sat, 18 Jan 2020 03:54 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान सीमा पर कश्मीर के गुलमर्ग के अंततनाग में बर्फ से फिसल कर लापता 11वी गढ़वाल राइफल्स के देहरादून निवासी जवान राजेन्द्र सिंह नेगी को तत्काल बरामद करने की मांग को लेकर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने नेतृव में उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ज्ञापन भेज कर तत्काल ठोस कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में साहू ने कहा 11वी गढ़वाल राइफल्स के हवलदार श्री राजेन्द्र नेगी जी जम्मू गुलमर्ग इलाके में तैनात थे जोकि 8जनवरी 2020 को ज्ञात जानकारी के अनुसार बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा के पार चले गये है जहाँ पाकिस्तान सेना ने उन्हें आपने कब्जे में ले लिया है । थल सेना व वायु सेना के  द्वारा उन्हें खोजने के लिये उउच्चस्तरी अभियान चलाना चहिये तकि उत्तराखंड के जवान श्री नेगी जी को सकुशल वापस लाया जा सके। 

पूर्व पार्षद राजेन्द्र विष्ट समाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार युवा नेता कैलाश कोहली व विक्रम रन्धवा ने कहा 10 दिनों बाद जवान नेगी जी का सुराग न मिलने से परिवार समेत पूरे उत्तराखण्ड वासियों सब्र जवाब देने लगा है।  कमांडर अभिनंदन जी की तरह श्री नेगी को हिंदुस्तान वापस लाया जाये। व सभी जवानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सरकार करें। ज्ञापन की प्रतिलिपि महामहिम राष्ट्रपति महोदय गृह मन्त्री विदेश मन्त्री रक्षा मंत्री भारत के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार भी भेजी गई है।

प्रदर्शन करने वालो में पार्षद नीमा भट्ट  सचिन राठौर दीपा खत्री हिमांशु जोशी योगेश कबड़वाल भगवती जोशी आंददी शर्मा पुष्पा सनवाल जमील क़ुरैशी  फरमान अली रईस मसूदी मो.अनीस हरीश आर्या शब्बीर अहमद प्रेमा चम्पा सक्सेना  फरमान अली मोहम्मद सरफराज  चम्पा सक्सेना ममता मसीह रोहित मौर्य भानु कुमार अजय कुमार शरिक खान किरन माहेश्वरी लछमी नारायण समेत तमाम लोग थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें