Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Commotion outside a religious place before the wedding procession 10 injured due to DJ playing

बारात से पहले धार्मिक स्थल के बाहर हंगामा, डीजे बजाने पर 10 घायल

गुरुवार देर रात मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी घनेंद्र कुमार के पुत्र की बारात की घुड़चढ़ी हो रही थी। डीजे पर बजे धार्मिक गीत पर युवक डांस कर रहे थे। बारात एक धार्मिक स्थल के पास पहुंची(

Himanshu Kumar Lall जसपुर, हिन्दुस्तान, Sat, 27 April 2024 02:22 PM
share Share

बारात में घुड़चढ़ी के दौरान धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्षों के दस लोग लहूलुहान हो गए। मोहल्ले में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। 

गुरुवार देर रात मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी घनेंद्र कुमार के पुत्र की बारात की घुड़चढ़ी हो रही थी। डीजे पर बजे धार्मिक गीत पर युवक डांस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बारात एक धार्मिक स्थल के पास पहुंची तो किसी बात पर हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के युवकों में मारपीट हो गई।

इसमें बारात पक्ष से दूल्हे के भाई प्रिंस समेत आकाश शर्मा, शिवम, अभिषेक, मनीष, संजय, सौरभ लहूलुहान हो गए। दूसरे पक्ष से समीर, रेहान और मो.दानिश घायल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया। ईएमओ डॉ. अंजलि ने बताया कि प्रिंस की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायरे सेंटर रेफर कर दिया है।

जबकि दूसरे पक्ष के समीर, रेहान और दानिश की हालत भी नाजुक है। उन्हें भी हायर सेंटर भेजा गया। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि अभी तक बारात पक्ष की तरफ से तीस लोगों के खिलाफ तहरीर आई है। मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें