Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़commercial vehicles drivers and conductors can apply online for permit amid corona virus pandemic in uttarakhand

कमर्शियल वाहनों के ड्राइवर-कंडक्टर ऑनलाइन करें परमिट के लिए आवेदन

परिवहन विभाग ने सोमवार को दो नई योजनाएं लांच की। राज्य में रजिस्टर्ड कामर्शियल वाहनों के ड्राइवर-कंडक्टर का ब्योरा जुटाने के लिए ग्रीन कार्ड डाटा बैंक सुविधा शुरू की। इसके साथ ही यात्री वाहनों की...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Tue, 30 June 2020 02:00 PM
share Share

परिवहन विभाग ने सोमवार को दो नई योजनाएं लांच की। राज्य में रजिस्टर्ड कामर्शियल वाहनों के ड्राइवर-कंडक्टर का ब्योरा जुटाने के लिए ग्रीन कार्ड डाटा बैंक सुविधा शुरू की।

इसके साथ ही यात्री वाहनों की परमिट प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया। परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी ने मुख्यायल में दोनों योजनाओं को लांच किया।

मालूम हो कि सरकार ने कोरोना की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे कामर्शियल वाहन चालकों को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया है।

लाभार्थियों के चयन के लिए उनसे आवेदन मांगे जा रहे हैं। 31 जुलाई तक वो ग्रीनकार्ड पोर्टल पर वो अपना ब्योरा अपलोड कर सकते हैं। पात्र व्यक्ति के खाते में एक हजार रुपये जमा होंगे।

इसके दायरे में बस, टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, ऑटो रिक्शा, विक्रम एवं ई-रिक्शा के एक लाख एक हजार के करीब चालक-परिचालक आएंगे।

यात्री वाहन के परमिट के लिए वाहन मालिकों को दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अब वो परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ही परमिट के लिए अर्जी लगा सकते हैं।

परमिट लेने के लिए केवल एक बार ही दफ्तर आना होगा। उप परिवहन आयुक्त एसके सिंह के अनुसार परमिट का नवीनीकरण भी ऑनलाइन ही कराया जा सकता है। इन दोनों योजनाओं का कोरोना संक्रमण की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। लोगों को भीड़ के बीच नहीं आना होगा।

ड्राइवर-कंडक्टर यहां दर्ज कराएं: greencard.uk.gov.in/databank

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें