Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cold wave condition continues in uttarakhand

उत्तराखंड में 03 दिन शीतलहर की चेतावनी

उत्तराखंड में बुधवार को मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जबकि देहरादून सहित मैदानी इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की आशंका जताई है। इस...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Wed, 8 Jan 2020 12:37 PM
share Share

उत्तराखंड में बुधवार को मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जबकि देहरादून सहित मैदानी इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की आशंका जताई है। इस कारण अगले तीन दिन तक प्रदेश में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बुधवार को राज्य के 2500 मीटर से ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। 1800 से 2500 मीटर तक के क्षेत्रों-मसूरी, नैनीताल, धनोल्टी, मुक्तेश्वर,चकराता आदि जगहों पर भी बर्फबारी हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों में यातायात में दिक्कत हो सकती है। उत्तराखंड में 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

 

बर्फबारी से बढ़ीं मुश्किलें 
उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के चलते केदारनाथ, दुगलविट्टा, चोपता, तुंगनाथ, मदमहेश्वर आदि क्षेत्र बर्फ से अटे हैं। चोपता में मक्कू से आगे सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे समेत 12 से ज्यादा मार्ग बंद हैं। जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के 16, नौगांव के आठ व पुरोला के तीन गांव में बिजली पानी की आपूर्ति ठप हो गई। ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर ऑल वेदर रोड का काम कई जगह बंद रहा। चमोली जिले में 12 मुख्य सड़कें बंद हैं। साथ ही 70 से अधिक गांवों में बिजली नहीं आ रही। देहरादून में भी मंगलवार दोपहर बाद तेज बारिश के बाद सर्द हवाएं चलने से लोगों को परेशानी हुई। मसूरी में दोपहर बाद ओलावृष्टि हुई।  


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें