Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़coach increase in Doon Kota Nanda Devi Super Fast train

दून-कोटा नंदा देवी सुपर फास्ट में बढ़ाए तीन कोच

देहरादून रेलवे स्टेशन से चलकर कोटा तक जाने वाली नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में तीन कोच बढ़ाए गए हैं। इसमें दो थर्ड एसी व एक सेकंड एसी का डिब्बा शामिल है। इससे ट्रेन में कुल 196 सीटें बढ़ जाएंगी।...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Wed, 12 Feb 2020 12:10 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून रेलवे स्टेशन से चलकर कोटा तक जाने वाली नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में तीन कोच बढ़ाए गए हैं। इसमें दो थर्ड एसी व एक सेकंड एसी का डिब्बा शामिल है। इससे ट्रेन में कुल 196 सीटें बढ़ जाएंगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ऑपरेशन सीताराम सोनकर ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 13 फरवरी से 12 मई तक दून-कोटा नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में ट्रायल के आधार पर तीन कोच बढ़ाए गए हैं।  इसमें दो कोच थर्ड एसी व एक कोच सेकेंड एसी का शामिल है। ऐसे में 13 फरवरी से नंदा देवी एक्सप्रेस 13 डिब्बों की बनकर चलेगी। जबकि अभी तक यह ट्रेन दस डिब्बों के साथ आना-जाना करती थी।  उन्होंने बताया कि अगर यह ट्रायल सफल होता है तो अन्य ट्रेनों में भी डिब्बे बढ़ाए जा सकते हैं। बताया कि नंदा देवी में अब सेकेंड एसी में 52 सीट व थर्ड एसी में 72 सीट बढ़ जाएगी, जिससे वेटिंग लिस्ट को काफी हद तक राहत मिलेगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें