चिट फंड कंपनी ने ऐसे की धोखाधड़ी, करोड़ों लेकर फरार
दून की एक चिट फंड कंपनी निवेशकों का तीन करोड़ रुपये से भी अधिक रकम लेकर फरार हो गई है। चिट फंड कंपनी के लिए काम करने वाले कर्मचारियों ने ही इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की है। उनका कहना है कि कंपनी के...
दून की एक चिट फंड कंपनी निवेशकों का तीन करोड़ रुपये से भी अधिक रकम लेकर फरार हो गई है। चिट फंड कंपनी के लिए काम करने वाले कर्मचारियों ने ही इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की है। उनका कहना है कि कंपनी के कार्यालय में पिछले दस दिन से ताले लटके हैं और कंपनी संचालक से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। न्यू कैंट रोड पर वर्ष 2016 में एक चिट फंड कंपनी का कार्यालय खुला था। जिसमें शेयर मार्केट आधारित सेविंग प्लान ग्राहकों के बीच में रखकर लोगों से रकम जुटानी शुरू की। कंपनी ने इसके लिए शहर में कई एजेंट भी बनाए। साथ ही कर्मचारी भी नियुक्त किए। लोगों को झांसा दिया गया था कि उन्हें उनके पैसों पर अधिक लाभ दिया जाएगा, जिस पर सैकड़ों लोगों ने यहां रुपये किस्तों में जमा किए थे। इस कार्यालय में कमीशन पर दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने काम किया था। कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जुलाई में करीब तीन करोड़ रुपये लेकर कंपनी संचालक फरार हो गया है। बताया कि शहर में कंपनी के दस कार्यालय हैं, जो बंद हो गए हैं। चौकी प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। शुरुआत में महिला ने शिकायत की थी। फिर पुलिस को बताया था कि उनका समझौता हो रहा है और चेक दिया गया है। फिर पता चला कि चेक बाउंस हो गया है। इसके बाद दुबारा से महिलाओं ने जानकारी दी कि कार्यालय बंद हो गया है। इसकी जांच की जा रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।