Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़child pornography uploaded social site child porn case against three for uploading

सोशल साइट पर चाइल्ड पोर्न को लेकर की शर्मनाक हरकत, चाइल्ड पोर्नोगाफी अपलोड करने तीन पर केस दर्ज

सोशल साइट पर चाइल्ड पोर्नोंग्राफी अपलोड करने वालों के खिलाफ तीन केस दर्ज किए हैं। दो केस शहर कोतवाली और एक डालनवाला थाने में दर्ज हुआ है। नेशनल साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल की टिप लाइन से अपडेट मिला था।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Mon, 29 May 2023 11:57 AM
share Share
Follow Us on

सोशल साइट पर चाइल्ड पोर्नोंग्राफी अपलोड करने वालों के खिलाफ तीन केस दर्ज किए हैं। दो केस शहर कोतवाली और एक डालनवाला थाने में दर्ज हुआ है। नेशनल साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल की टिप लाइन के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी की रिपोर्ट मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सोशल मीडिया साइट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी डालने वालों के खिलाफ दो रिपोर्ट मिली।

जिनके आधार पर एसएसआई प्रदीप सिंह रावत ने वादी बने। उनकी तरफ से एक केस अमन रजोरिया निवासी नीलकंठ विहार और दूसरा फेसबुक उपयोगकर्ता अरुण रावत निवासी मसूरी गर्ल्स एंड व्बॉयज स्कूल कैम्पस, कैमल रोड के खिलाफ दर्ज किया गया है। अरुण की तरफ से फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो पोस्ट किया गया।

उधर, इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि नेशनल पोर्टल की एक रिपोर्ट उनके थाने भी आई। इसमें कहा गया कि सोहन लाल निवासी इंदर रोड, संजय कॉलोनी के आईपी एड्रेस से सोशल साइट पर चाइल्ड पोर्न डाली गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें