पूर्णागिरी धाम: श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन से नहीं हटेगा नेटवर्क, 4G सेवा हुई शुरू
चंपावत स्थित मां पूर्णागिरि धाम में 4 जी वॉयस और डेटा सेवाएं शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को रिलायंस जीओ की इन सेवाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना...
चंपावत स्थित मां पूर्णागिरि धाम में 4 जी वॉयस और डेटा सेवाएं शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को रिलायंस जीओ की इन सेवाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में मोबाइल डेटा कनेक्टिविटी छात्रों, व्यापार, पर्यटन के लिए अति महत्वपूर्ण है। जियो ने उत्तराखंड के लगभग सभी प्रमुख तीर्थस्थलों को 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि आज बॉर्डर पर रहने वाले और दूरस्थ छोटी आबादी में रहने वाले लोग भी 4जी नेटवर्क से जुड़े हैं।
पूर्णागिरी धाम में प्रथम बार रिलायंस जियो द्वारा संचालित की जा रही 4G सेवाओं का आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि पूर्णागिरी धाम में 4G सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। pic.twitter.com/O9KRADfqgW
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 17, 2021
गौरतलब है कि 2019 में उत्तराखंड सरकार ने रिलायंस जियो के साथ प्रदेश के धार्मिक स्थलों को डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एमओयू हुआ था। तबसे रिलायंस जियो उत्तराखंड में चार धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, नीलकंठ महादेव मंदिर, मनसा देवी मंदिर, गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब, पिरान कलियर शरीफ़, त्रियुगी नारायण मंदिर, कसार देवी मंदिर, बागनाथ मंदिर को अपने 4जी नेटवर्क से जोड़ चुका है। जियो ने दावा किया है कि अब तक उत्तराखंड के 13,950 से अधिक गाँवों में नेटवर्क की सेवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।