मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में जोशीमठ मामले पर 13 जनवरी को कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुकवार (13 जनवरी ) को कैबिनेट बैठक प्रस्तावित है। जोशीमठ मामले में पर विस्तार से चर्चा हो सकती है। कैबिनेट बैठक में कई मु्द्दों पर विचार किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुकवार (13 जनवरी ) को कैबिनेट बैठक प्रस्तावित है। जोशीमठ मामले में पर विस्तार से चर्चा हो सकती है। जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के लिए पीपलकोटी, गौचर और कोटीबाग में जमीन चिह्नित करने पर विचार चल रहा है।
कैबिनेट में ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही, जोशीमठ में भू धंसाव से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन और पुनर्वास की नीति पर काम चल रहा है। राहत राशि को संशोधित करने के प्रस्ताव पर मंथन जारी है। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में इन सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
दूसरी तरफ, सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार राहत पैकेज के रूप में एक हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कुछ और महत्वपूर्ण विषय भी कैबिनेट बैठक में लाए जा रहे हैं। आज देर रात तक आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी कैबिनेट बैठक की तैयारी में जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।