मौसम: उत्तराखंड के मसूरी, चकराता और धनौल्टी में आज हिमपात की संभावना
मौसम विभाग ने मसूरी धनोल्टी और चकराता में गुरुवार को हिमपात होने की संभावना जताई है। इससे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में...
मौसम विभाग ने मसूरी धनोल्टी और चकराता में गुरुवार को हिमपात होने की संभावना जताई है। इससे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में गुरुवार शाम से अगले 24 घंटे तक ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
बुधवार दोपहर को देहरादून में हल्के बादल छाए रहे दोपहर बाद घने बादल छा गए। शाम करीब पांच बजे से शहर के विभिन्न इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। इस दौरान तापमान 3 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया गुरुवार को 2000 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ ही हिमपात होने की संभावना है। 2500 से 3000 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, चंपावत, टिहरी और पिथौरागढ़ में बुधवार शाम अगले 24 घंटों तक ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।