Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chakrata and Dhanaulti in Uttarakhand receive snowfall after 20 and 13 years respectively

उत्तराखंड: चकराता में 20, धनोल्टी में 13 साल बाद मार्च में बर्फबारी

उत्तराखंड के चकराता की चोटियों में 20 साल और धनोल्टी में 13 साल बाद मार्च में बर्फबारी हुई है। उधर, मसूरी और देहरादून में बारिश और ओले गिरने से तापमान गिर गया। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरकाशी,...

देहरादून हिन्दुस्तान टीम चकराता मसूरी, Tue, 5 March 2019 03:28 AM
share Share

उत्तराखंड के चकराता की चोटियों में 20 साल और धनोल्टी में 13 साल बाद मार्च में बर्फबारी हुई है। उधर, मसूरी और देहरादून में बारिश और ओले गिरने से तापमान गिर गया। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।

चकराता में सोमवार दोपहर बाद लोखंडी, लोहारी, खडम्बा, देवबन, व्यास शिखर, चोरानी, बुधेर में बर्फबारी हुई। क्षेत्र में सीजन की यह दसवीं बर्फबारी है। स्थानीय निवासी शेर सिंह चौहान, मेहर सिंह, एमएस राणा ने बताया कि मार्च में करीब बीस साल बाद बर्फबारी हुई है। मसूरी निवासी जय प्रकाश उत्तराखंडी ने बताया कि धनोल्टी में 2006 के बाद अब मार्च में बर्फ गिरी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि मंगलवार को देहरादून में मौसम साफ रहेगा। लेकिन राज्य के तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है।

वहीं, मसूरी और देहरादून में दोपहर के बाद बारिश के साथ ओले गिरने से तापमान गिर गया। ठंड के कारण पर्यटक होटल के कमरों में ही दुबके रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि मंगलवार को देहरादून में मौसम साफ रहेगा। लेकिन राज्य के तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें