Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़CBSE Result 2023 Student low marks Mathematics in 12th commit suicide

CBSE Result 2023: 12वीं में गणित विषय में कम नंबर आने छात्रा ने की आत्महत्या, मौत के बाद घर में मचा कोहराम

CBSE Result 2023: सीबीएसई 2023 के परिणाम में अच्छे नंबर नहीं आने पर एक छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया है। छात्रा के इस कदम के बाद से घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Himanshu Kumar Lall पिथौरागढ़,संवाददाता।, Sun, 14 May 2023 12:59 PM
share Share
Follow Us on

CBSE Result 2023: सीबीएसई 2023 के परिणाम में अच्छे नंबर नहीं आने पर एक छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया है। छात्रा के इस कदम के बाद से घर में कोहराम मच गया है। छात्रा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्रा ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सीबीएसई रिजल्ट में छात्रा के कम नंबर आए थे। मृतक 12वीं की छात्रा थी।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बुंगाछीना गांव की एक छात्रा ने इंटर की परीक्षा में एक विषय में कम नंबर मिलने पर जहरीला पदार्थ निगल लिया था। उसने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे से छात्रा के परिजनों से लेकर स्कूल के शिक्षक सभी स्तब्ध हैं। 

प्रभारी थानाध्यक्ष प्रकाश पाण्डे ने बताया कि बुंगाछीना क्षेत्र की एक छात्रा ने गणित विषय में कम नंबर आने पर शुक्रवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जहरीले पदार्थ निगलने के बाद परिजन उपचार के लिए उसे को जिला अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान युवती ने शुक्रवार देर रात को दम तोड़ दिया।

वह अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। छात्रा के अधिकतर विषयों में 60 प्रतिशत से अधिक अंक आए थे। केवल गणित में कम नंबर के चलते बैक आने पर युवती ने ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस ने पीएम कर शव को परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद परिजन व्यथित हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें