CBSE 12वीं परीक्षा रद के बाद उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहीं ये बातें, पढ़िए
सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को भी रदद किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीबीएसई की 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं को भी रदद करने के फैसले के बाद राज्य सरकार भी इस मुद्दे पर...
सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को भी रदद किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीबीएसई की 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं को भी रदद करने के फैसले के बाद राज्य सरकार भी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि सीबीएसई की परीक्षाओं पर फैसला राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में किया गया। राज्य बोर्ड परीक्षा को लेकर निर्णय ले सकते हैं। लेकिन सरकार के लिए शिक्षक और छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। परीक्षाओं पर सीएम तीरथ सिंह रावत से विचार विमर्श कर अंतिम निर्णय किया जाएगा। इसे कैबिनेट के विचारार्थ भी लाया जा सकता है। मालूम हो कि सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड पहले हाईस्कूल की परीक्षाओं को भी रदद कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।