Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़case registered against uttarakhand education minister arvind pandey among 20 for thrashing cop in police post in udham singh nagar

चौकी में दारोगा को पीटा,मंत्री समेत 20 पर मुकदमा

काशीपुर की कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में मंगलवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ पहुंचे खनन कारोबारियों ने बवाल किया। मंत्री के सामने ही पुलिसवालों से गाली-गलौज की और चौकी इंचार्ज को भी पीट दिया।...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, काशीपुर Wed, 27 March 2019 11:48 AM
share Share

काशीपुर की कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में मंगलवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ पहुंचे खनन कारोबारियों ने बवाल किया। मंत्री के सामने ही पुलिसवालों से गाली-गलौज की और चौकी इंचार्ज को भी पीट दिया। देर शाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंत्री समेत 20 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। 125 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज करते हुए चार आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। मंगलवार की सुबह खनन कारोबारी कुंडेश्वरी की हाइडिल कॉलोनी में एकत्र हुए थे। कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी पर खनन कारोबारियों और खनन वाहनों के चालकों से बदसलूकी का आरोप लगाया गया। फिर कारोबारियों की सूचना पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे मौके पर पहुंच गए। हाइडिल कॉलोनी से मंत्री की अगुवाई में बड़ी संख्या में खनन कारोबारी पुलिस चौकी पहुंचे। आरोप है कि चौकी प्रभारी गोस्वामी को देखते ही खनन कारोबारियों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी।  इधर, ऊधमसिंहनगर के एसएसपी  बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कई और लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ राजेश भट्ट को सौंप दी गई है।

 

चौकी इंचार्ज ने बाथरूम में घुसकर बचाई जान
आरोप है कि चौकी इंचार्ज से हाथापाई के दौरान बीच-बचाव को आए पुलिसवालों को भी गालियां दी गईं और धक्का-मुक्की हुई। इसी बीच चौकी इंचार्ज ने खुद को बाथरूम में बंदकर जान बचाई। इसकी सूचना पर सीओ मनोज कुमार ठाकुर, कोतवाल चंचल शर्मा भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सीओ और कोतवाल के आने के बाद ही चौकी इंचार्ज बाथरूम से बाहर निकले। देर शाम इस मामले में चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी की ओर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत 20 नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

 

इनके खिलाफ दर्ज किया नामजद केस
अरविंद पांडे (शिक्षा मंत्री), दीपक बाली, बलविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, मगा सिंह, सतनाम सिंह, रवींद्र सिंह, गुरमीत सिंह, जितेंद्र सिंह, राज, प्रमोद, अनमोल अग्रवाल, भगत प्रधान, बिट्टू, सोनू चौधरी, मकलीत, गुरपेज सिंह, माणिक गिल, जोगेंद्र। 

 

मैं जनता का प्रतिनिधि हूं। पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। जो पुलिस अफसर ईमानदार हैं, मैं उनके साथ खड़ा हूं। लेकिन जो पुलिस अधिकारी खाकी वर्दी की आड़ में जनता का शोषण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद पांडे, शिक्षा मंत्री
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें