कार्टूनिस्टों ने बनाया बाबा रामदेव का अश्लील पोस्टर, पतंजलि योगपीठ ने जताई नाराजगी; मामला दर्ज
उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को देहरादून के दो कार्टूनिस्टों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों कार्टूनिस्ट कथित तौर पर योग गुरु बाबा रामदेव की अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे।
उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को देहरादून के दो कार्टूनिस्टों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों कार्टूनिस्ट कथित तौर पर योग गुरु बाबा रामदेव की अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। इस मामले को लेकर पतंजलि योगपीठ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों कार्टूनिस्ट बाबा रामदेव की अश्लील पोस्टर बना सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। पतंजलि योगपीठ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दोनों कार्टूनिस्टों पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कल यानी 19 दिसंबर को बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ की एक ऑनलाइन बैठक चल रही थी। बैठक में अचानक किसी ने अश्लील वीडियो चल दी। अश्लील वीडियो चलने से बैठक में मौजूद लोग असहज हो गए थे। इस मामले को लेकर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।