बदरीनाथ धाम की तर्ज पर जागेश्वर-महासू मंदिरों के लिए मास्टर प्लान, पुष्कर सिंह धामी सरकार की कैबिनेट मीटिंग के ये हैं अन्य फैसले
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। उत्तराखंड सरकार बदरीनाथ धाम की तर्ज पर जागेश्वर-महासू मंदिरों के लिए मास्टर प्लान लागू करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। उत्तराखंड सरकार बदरीनाथ धाम की तर्ज पर जागेश्वर-महासू मंदिरों के लिए मास्टर प्लान लागू करेगी। उत्तराखंड की नई हाइड्रो पावर पॉलिसी पर भी मुहर लगी है। हिमाचल की तर्ज पर नीति बनाई गई है । उद्योग विभाग की लॉजिस्टिक पॉलिसी को भी मंजूरी मिली है। इसके तहत राज्य में वेयर हाउसेज बनाए जाएंगे
अन्य फैसले:
मकान बनाने, बीमारी के लिए साल भर की पैरोल। डीएम भी दे सकेंगे पेरोल
सिटी बसों को परमिट टैक्स में शत प्रतिशत छूट
20 आईटीआई को मॉडल आईटीआई में बनाया जाएगा। एक आईटीआई पर खर्च 10 करोड़
दिव्यांग जनों को स्टाम्प ड्यूटी में 25 प्रतिशत की छूट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।