BS - 4 वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन 25 तक
अगर आपने बीएस-4 ईंधन से चलित नई गाड़ी खरीदी है तो जल्द रजिस्ट्रेशन भी करवा लीजिए। क्योंकि 31 मार्च के बाद इनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इनके रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन 25 मार्च तक ही किए जा सकेंगे।...
अगर आपने बीएस-4 ईंधन से चलित नई गाड़ी खरीदी है तो जल्द रजिस्ट्रेशन भी करवा लीजिए। क्योंकि 31 मार्च के बाद इनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इनके रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन 25 मार्च तक ही किए जा सकेंगे। उप-परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने आरटीओ-एआरटीओ को इसके निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि शीर्ष अदालत के आदेश पर 31 मार्च के बाद बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा।
इससे पहले, अगर कोई डीलर गाड़ी बेचता है तो उसका रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन को 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तारीख तक बीएस-4 वाली गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी संबंधित एआरटीओ और पंजीयन अधिकारी की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।