Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़boulder damages houses and vehicle on badrinath national highway in uttarakhand
चट्टान टूटकर कई घरों पर गिरी-वाहन दबे, जानिए कहां हुआ हादसा
बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग में भारी भरकम चट्टान टूट जाने से कई घर और वाहन दब गए। घटना के बाद बदरीनाथ हाईवे और गोपेश्वर-सैकोट कोठियाल सैंण मार्ग बंद हो गया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार...
Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, गोपेश्वर , Fri, 7 Feb 2020 11:22 AM
बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग में भारी भरकम चट्टान टूट जाने से कई घर और वाहन दब गए। घटना के बाद बदरीनाथ हाईवे और गोपेश्वर-सैकोट कोठियाल सैंण मार्ग बंद हो गया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। नंदप्रयाग की नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने बताया कि, ऑल वेदर रोड के काम के दौरान 31 जनवरी को जिस स्थान पर चट्टान टूटी थी, वहीं पर गुरुवार शाम पौने पांच बजे यह घटना हुई। मलबे से नगर पालिका के पर्यावरण मित्र कर्मचारियों के कई आवास क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के प्रत्यक्षदर्शी विक्रम सिंह और अजय सिंह ने बताया कि, चट्टान की चपेट में आने से एक कार, सीमेंट से लदा ट्रक, एलएनटी मशीन को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बिजली लाइन टूट जाने से गोपेश्वर समेत जिले के सैंकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग और सड़क बना रही कंपनी की टीमें मौके पर पहुंच गई। मौके पर क्षतिग्रस्त बदरीनाथ हाईवे को सुचारु करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।