Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Board result loss of meritorious students due to decrease in written examination and increase in practical numbers

Board Result: लिखित परीक्षा के घटने और प्रैक्टिकल के नंबर बढ़ने से मेधावी छात्रों को नुकसान

उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड में बिना परीक्षा पास करने के फार्मूले से मेधावी छात्रों का नुकसान हो रहा है। पे्रक्टिकल वाले विषयों में उनका लिखित मूल्यांकन 70 के बजाए 63 अंकों से ही किया...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Mon, 12 July 2021 10:46 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड में बिना परीक्षा पास करने के फार्मूले से मेधावी छात्रों का नुकसान हो रहा है। पे्रक्टिकल वाले विषयों में उनका लिखित मूल्यांकन 70 के बजाए 63 अंकों से ही किया जाएगा। अमूमन प्रेक्टिकल विषय में शिक्षक दरियादिली से नंबर देते हैं। लिखित परीक्षा में छात्रों को उसके ज्ञान के आधार पर अंक  मिलते हैं। शिक्षा विभाग के बोर्ड रिजल्ट फार्मूले के अनुसार प्रेक्टिकल के अंक 30 से बढ़कर 37 हो गए हैं। दूसरी तरफ, 70 नंबर की ओएमआर शीट में 63 अंकों को कैसे भरा जाएगा, एक वरिष्ठ शिक्षक ने कहा कि मूल्यांकन कर रहे शिक्षक भी यह समझ नहीं पा रहे।

बोर्ड रिजल्ट का फार्मूला काफी अध्ययन करने के बाद तैयार किया गया है। इससे छात्रों को लाभ होगा। औसत अंकों से संतुष्ट न होने वाले छात्रों को विशेष परीक्षा देने की व्यवस्था भी रखी गई है। इसमें छात्र को उसके सभी विषय की परीक्षा दिलाई जाएगी। छात्र को संशोधित रिजल्ट दिया जाएगा। 
 नीता तिवारी, सचिव-विद्यालयी शिक्षा परिषद 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें