Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़bjp mla recommends parole of dp yadav

भाजपा विधायक ने की डीपी यादव के पैरोल की सिफारिश

सरकार बाहुबली नेता डीपी यादव को पैरोल पर रिहा करने की तैयारी में है। भाजपा विधायक की सिफारिश पर गृह विभाग ने देहरादून के जिलाधिकारी से इस बारे में रिपोर्ट मांग ली है। भाजपा के मसूरी क्षेत्र से विधायक...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Sat, 19 Jan 2019 01:53 PM
share Share

सरकार बाहुबली नेता डीपी यादव को पैरोल पर रिहा करने की तैयारी में है। भाजपा विधायक की सिफारिश पर गृह विभाग ने देहरादून के जिलाधिकारी से इस बारे में रिपोर्ट मांग ली है। भाजपा के मसूरी क्षेत्र से विधायक गणेश जोशी के पत्र के आधार पर गृह विभाग ने यह रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों की मानें तो वर्ष 2016 में भाजपाइयों के विधानसभा घेराव के दौरान शक्तिमान घोड़े को घायल करने के आरोप में जब विधायक गणेश जोशी को तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान गिरफ्तार किया गया था तो जेल में डीपी यादव से उनकी नजदीकी बढ़ी थी। तब विधायक जोशी ने सरकार पर अपनी हत्या की साजिश का आरोप भी लगाया था। डीपी यादव दादरी (गाजियाबाद) के विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। सितंबर, 1992 में दादरी रेलवे फाटक में भाटी की हत्या हो गई थी। वर्ष 2015 में देहरादून स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने इस पूरे हत्याकांड में डीपी यादव के साथ करन यादव, पुनीत भाटी और पाल सिंह उर्फ लक्कड़पाला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। एक जमाने में यूपी और उत्तराखंड में डीपी यादव का जलवा रह चुका है। तब यूपी की राजनीति में उनका सिक्का चलता था। डीपी यूपी से विधायक और सांसद भी रहे हैं।  कुछ साल तक उनका भाजपा से भी नाता रहा। बताया गया कि डीपी यादव की रीढ़ की हड्ड़ी में दर्द है। इसी वजह से उनके परिजनों ने पैरोल की दरख्वास्त की है।

जोशी ने कुछ दिन पहले लिखा था पत्र
सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को डीपी यादव को पैरोल पर रिहा करने के लिए पत्र लिखा था। इस आधार पर गृह विभाग ने अब देहरादून के डीएम से रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार इस पर फैसला लेगी।

इनका कहना है...
डीपी यादव की पत्नी पिछले दिनों उनसे मिली थीं और उन्होंने बताया कि डीपी यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। इसी वजह से उनको पैरोल पर रिहा करने के लिए पत्र लिखा गया है। डीपी यादव लंबे समय तक राजनीति से भी जुड़े रहे। 
गणेश जोशी, विधायक, मसूरी
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें