Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़BJP MLA Banshidhar Bhagat Ramlila people gathered to watch his acting

BJP विधायक बंशीधर भगत ने रामलीला में जमाया रंग, अभिनय को देखने के लिए उमड़े लोग 

Navratri 2023: नवरात्रि 2023 के मौके पर उत्तराखंड के कई शहरों में रामलीला का मंचन हो रहा है। रामलीला को देखने को लोग भारी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं। बीजेपी विधायक के अभिनय की तारीफ हो रही।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, हिन्दुस्तान, Sat, 21 Oct 2023 03:09 PM
share Share

Navratri 2023: नवरात्रि 2023 के मौके पर उत्तराखंड के कई शहरों में रामलीला का मंचन हो रहा है। रामलीला को देखने को लोग भारी सख्ंया में एकत्रित हो रहे हैं। रामलीला में बीजेपी विधायक के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। 

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत राजनीतिक के माहिर खिलाड़ी होने के साथ-साथ रंगमंच के भी कलाकार हैं। पिछले 54 वर्षों से रामलीला में लगातार अभिनय करते आ रहे विधायक ने शुक्रवार को ऊंचापुल की रामलीला में एक बार फिर राजा दशरथ का किरदार निभाया। 

उन्होंने कोप भवन में कैकेई को मनाने का प्रयास किया। कैकेई को मनाते हुए कहा प्रिय तुम काहे हो मलीन..। उनका अभिनय को देखने कालाढूंगी समेत अन्य क्षेत्रों से आए उनके प्रशंसक देर रात तक जमे रहे।

आम जनता ही नहीं राजा दशरथ व कैकेई के कोप भवन का मार्मिक अभिनय देखने के लिए नेता, अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे। विधायक भगत के मेकअप मैन व ड्रेसमैन दोनो मुंबई से आए थे। 

शुक्रवार को ऊंचापुल के चौथे दिन की लीला का शुभारंभ कमेटी संरक्षक गोपाल सिंह धोनी ने किया। लीला में दशरथ कैकई संवाद, राम वनवास का मंचन किया गया।

राम का अभिनय चन्दन नेगी, सीता का हर्षित रावत, लक्ष्मण का पार्थ जोशी, कैकेई का सुमित बिष्ट, मंथरा का रितु काण्डपाल, सुमंत का अभिनय दयाल जोशी ने किया। संचालन डायरेक्टर केडी  जोशी  ने  किया। यहां मेयर डॉ़ जोगेन्द्र रौतेला, पार्षद प्रमोद पंत, मनोज जोशी, सुरेश गौड़, प्रकाश पटवाल, कौस्तुभ जोशी, तनुज नैनवाल, टीकम सिंह, त्रिलोक चंद, हेमा पतलिया आदि रहीं।

‘प्रभु राम की कृपा है’
विधायक ने कहा कि 74 वर्ष में प्रवेश करने व दो माह पूर्व घुटने का ऑपरेशन होने के बावजूद भी दशरथ के पात्र का अभिनय करने की    शक्ति मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की कृपा से ही आ रही है। उन्होंने कहा, प्रभु राम को ही साक्षी मानकर जीवनभर मर्यादा का पालन कर जनता की सेवा करता रहूंगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें