Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़badrinath Snowfall 2019 Photos Videos Snowfall hill station near Delhi NCR Dehradun Uttarakhand badrinath Snowfall

Uttarakhand Snowfall 2019: उत्तराखंड में सीजन का पहला हिमपात: ब्रदीनाथ-केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी

बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड रुद्रनाथ जैसे हिमालयी तीर्थों धामों बुधवार रात्रि से ही जमकर बर्फ बारी हो रही है । बदरीनाथ में तीन फिट से अधिक बर्फ गिर चुकी है जबकि केदारनाथ में भी बर्फ गिरने का सिलसिला...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, ,गोपेश्वर। क्रांति भट्ट , Thu, 28 Nov 2019 04:09 PM
share Share

बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड रुद्रनाथ जैसे हिमालयी तीर्थों धामों बुधवार रात्रि से ही जमकर बर्फ बारी हो रही है । बदरीनाथ में तीन फिट से अधिक बर्फ गिर चुकी है जबकि केदारनाथ में भी बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी सुबह से ही बदरीनाथ में भारी बर्फ बारी जारी है । यहां तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है । बदरीनाथ के कपाट बंद होने बाद  17 नवम्बर को बंद होने बाद पहली बार भारी मात्रा में बर्फ गिर रही है । हिमपात हेमकुंड  और रुद्रनाथ में भी जारी है ।

 विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा स्थल औली में भी हिमपात जारी है । बर्फ और वर्षा को देखते हुये प्रशासन ने चमोली जिले के प्राइमरी से लेकर इंटर कालेजों में गुरुवार के लिये अवकाश की घोषणा की है। बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, सतोपंथ, स्वर्गारोहणी, कुंवारीपास ,स्वर्णशिखर चिनाप में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इन सभी क्षेत्रों में दो से ढाई फीट तक बर्फ जम चुकी है। वहीं औली में भी मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई है। औली चार इंच बर्फ जम चुकी है। वहीं, केदारनाथ धाम में आदिशंकराचार्य समाधि और तीर्थ पुरोहित समाज के लिए पहाड़ी शैली में मकानों का काम चल रहा था लेकिन इस बर्फबारी के कारण इन कामों में रुकावट आ गयी है। 

बदरीनाथ में जमकर हो रही है बर्फबारी । फोटो: हिन्दुस्तान  
बदरीनाथ में जमकर हो रही है बर्फबारी । फोटो: हिन्दुस्तान  
बदरीनाथ में जमकर हो रही है बर्फबारी । फोटो: हिन्दुस्तान  
बदरीनाथ में जमकर हो रही है बर्फबारी । फोटो: हिन्दुस्तान  
kedarnath
केदारनाथ में जमकर हो रही है बर्फबारी फोटो: हिन्दुस्तान  
kedarnath
केदारनाथ में जमकर हो रही है बर्फबारी फोटो: हिन्दुस्तान  
केदारनाथ में जमकर हो रही है बर्फबारी फोटो: हिन्दुस्तान  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें