Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़badrinath kedarnath snowfall char dham yatra 2020 snowfall in uttarakand weather update

चारधाम:बदरीनाथ में नल और नाले जमे, केदारनाथ में भी हुई बर्फबारी 

बदरीनाथ धाम में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से नल और नाले जम गए। घरों की छतों पर पाले की मोटी परत जमने से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, रविवार दोपहर बाद बदरीनाथ में हल्की बर्फबारी...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, बदरीनाथ रुद्रप्रयाग , Mon, 2 Nov 2020 11:46 AM
share Share

बदरीनाथ धाम में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से नल और नाले जम गए। घरों की छतों पर पाले की मोटी परत जमने से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, रविवार दोपहर बाद बदरीनाथ में हल्की बर्फबारी और बारिश से तापमान और गिर गया।  बदरीनाथ में शनिवार देरशाम मौसम बिगड़ने के बाद तापमान में भारी गिरावट आ गई। रविवार सुबह झाड़ियों और छतों पर पाले की मोटी परत देखकर तीर्थयात्री हैरत में पड़ गए।

वहीं, नलों में पानी जमने से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। धाम के आसपास की छोटी जलधाराएं और नाले भी सर्दी के कारण जम गए। तीर्थयात्रियों ने अलाव सेंककर सर्दी से राहत पाने का प्रयास किया। दोपहर बाद हल्की बारिश व बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं। उधर, नर नारायण पर्वत, नीलकंठ और हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी हुई है।

केदारनाथ में हल्की बर्फबारी : केदारनाथ धाम में रविवार दोपहर हल्की बर्फबारी हुई। सीजन की दूसरी बर्फबारी से धाम में न्यूनतम तापमान चार डिग्री पर पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान सोलह डिग्री दर्ज किया गया। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजे करीब केदारनाथ में बर्फबारी हुई।

केदारनाथ के अलावा मद्महेश्वर, तुंगनाथ और कालीशिला की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई। मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड : पिथौरागढ़। मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, नंदा देवी, नागनी धुरा सहित विभिन्न स्थानों में रविवार को बारिश के साथ बर्फबारी हुई। मुनस्यारी का अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसके अलावा जिले में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। इससे डीडीहाट, धारचूला, गंगोलीहाट और बेरीनाग में भी ठंड का असर रहा।

सेना की चौकियों में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी : उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चीन सीमा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। सुबह से ही दुंग, बमरास, ओल्ड दुंग चौकियों में बर्फबारी जारी रही। चौकियों के आसपास बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। इन चौकियों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें