Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Badrinath Kedarnath ganogtri char dham Snowfall damage to crops due to rain Uttarakhand weather forecast

Uttarakhand Weather: बदरीनाथ-केदारनाथ और गंगोत्री सहित चार धाम में बर्फबारी, बारिश से फसलों को नुकसान; यह है मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड में दो दिन से जारी हिमपात और बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दीं। चारों धामों में बर्फबारी से यात्रा इंतजामों में जुटे महकमों को दिक्कतों का सामना किया। मैदानी इलाकाें में बारिश से फसल नुकसान हुआ।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sun, 19 March 2023 06:25 PM
share Share

उत्तराखंड में दो दिन से जारी हिमपात और बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दीं। चारों धामों में बर्फबारी से यात्रा इंतजामों में जुटे महकमों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जबकि, मैदानी क्षेत्र में गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन किसानों का कहना है कि गन्ने की फसल को बारिश से फायदा होगा।

उत्तरकाशी जिले में मौसम ने करवट बदली है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ ही निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार शाम से जिले में लगातार रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चल रहा है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का नजारा रहा।

शनिवार को सुबह से जिले में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण ठंड का असर फिर से बढ़ गया है। वहीं गंगोत्री धाम समेत मुखबा, धराली, हर्षिल, झाला, डोडीताल के साथ ही यमुनोत्री धाम, खरसाली, फतेहपर्वत, कालिंदी पर्वत, बौख टिब्बा आदि ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्की बर्फबारी जारी है।

इस बार अचानक हुई बर्फबारी से इन जगहों पर सेब, आड़ू आदि फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। जिले में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार पिछले दो दिनों से मौसम बदला है। लेकिन शनिवार को जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने से जल-जीवन खासा प्रभावित रहा।

पौड़ी में बारिश से बढ़ी ठंड
शनिवार को सुबह से ही बारिश जारी रही। बारिश होने से जिले में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। बारिश से शनिवार को आमजनजीवन पूरी तरह से प्रभावित भी रहा। शनिवार को जिले के थलीसैंण, सतपुली, नैनीडांडा, चौबटटाखाल आदि क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश जारी रही। पौड़ी में भी बारिश होने से आमजनजीवन प्रभावित रहा।

चमोली की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात
अचानक बदले मौसम से चमोली जिले का जन जीवन प्रभावित हो गया है। तापमान में भारी गिरावट आ गई है। बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ, नन्दादेवी, कामेट, रूपकुंड सहित ऊंचाई वाले स्थानों और पहाड़ों पर जोर दार हिमपात हुआ। चमोली के ऊंचाई वाले 45 से अधिक स्थानों का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

टिहरी में ओलावृष्टि से नुकसान
बीते देर रात से रूक-रूक कर हो रही हल्की बारिश से जनपद टिहरी का मौसम सर्दियों जैसा ठंडक भरा हो गया। प्रतापनगर, जौनूपर व भिलंगना के दूरस्थ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। जिससे काश्तकार मायूस हैं। बारिश के चलते मौसम ने यकायक करवट ली है। मौसम एक बार फिर ठंड की आगोश में आया है। एक बार फिर लोग गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें