Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़badrinath highway shut near chhinka due to boulders falling from hill commuters stuck

छिनका में फिर पहाड़ से गिरे पत्थर, बंद हुआ बद्रीनाथ नेशनल हाईवे; सड़क पर फंसे यात्री

उत्तराखंड में छिनका के पास एक बार फिर बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। चमोली पुलिस ने बताया कि ऐसा पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण हुआ। इससे सड़क पर यात्री फंस गए हैं।

Sneha Baluni एएनआई, चमोलीFri, 7 July 2023 01:41 PM
share Share

उत्तराखंड में छिनका के पास एक बार फिर बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। चमोली पुलिस ने बताया कि ऐसा पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण हुआ। चमोली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर छिनका के पास सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।' इससे पहले बद्रीनाथ नेशनल हाईवे (एनएच-7) को चमोली के लामबगड़ और खाचड़ा नालों में लगातार बारिश के कारण बंद कर दिया गया था। नेशनल हाईवे बंद होने के कारण यात्री फंस गए हैं। हालांकि पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि रास्ता आवाजाही के लिए खुल गया है।

उत्तराखंड के लामबगड़ के पास खाचड़ा नाले में जल स्तर बढ़ने के कारण शनिवार को हाईवे पर वाहनों की आवाजाही फिर से प्रतिबंधित करनी पड़ी। अधिकारियों ने राज्य के चमोली जिले के छिनका में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे 7 (एनएच 7) को बंद कर दिया जिससे बद्रीनाथ के दर्शन करने जा रहे या दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्री और पर्यटक फंस गए। पिछले हफ्ते गुरुवार को भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में इसी स्थान पर भूस्खलन और बाढ़ आ गई थी जिससे बद्रीनाथ नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया था। बारिश और भारी भूस्खलन के कारण हाईवे के 100 मीटर का हिस्सा अवरुद्ध हो गया।

बदरीनाथ हाईवे में कार पर गिरा पत्थर, शिक्षिका घायल

चमोली जिले में गुरुवार को पत्थर गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार शिक्षिका घायल हो गईं। शिक्षिका का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाजपुर के समीप एक वाहन में चट्टान से पत्थर गिर गया। वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वाहन में सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। गुरुवार को सुबह बाजपुर में लगातार हो रही बारिश से चट्टान से पत्थर छिटक रहे हैं। सुबह शिक्षकों की कार नन्दप्रयाग की ओर जा रही थी इस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में महिला शिक्षका के सर पर चोट आई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें