Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Badrinath Highway mountain fell on road workers saved lives by running

बदरीनाथ हाईवे में सड़क पर भरभराकर गिरा पहाड़, मजदूरों ने भागकर बचाई जान, देखें VIDEO

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर जोशीमठ से लगभग 15 किलोमीटर आगे पांडुकेश्वर की ओर टैया पुल के पास यह हादसा हुआ है। मालूम हो कि पहाड़ टूटने का नजारा अकसर बरसाती मौसम में देखने को मिलता है।

Himanshu Kumar Lall जोशीमठ,  पूरन भिलंगवाल, Sat, 20 Jan 2024 08:43 PM
share Share

उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार देर शाम हाईवे पहाड़ का हिस्सा टूट कर सड़क पर गिर गया। पहाड़ के टूटकर गिरने की आवाज सुनकर रोड कटिंग के काम में जुटे मजदूरों और इंजीरियरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

गनीमत रही की पहाड़ा का हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरते वक्त उस समय कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। पहाड़ के टूटकर सड़क पर गिरने के बाद नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हुआ है। बंद हाईवे को खोलने का काम जारी है। 

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर जोशीमठ से लगभग 15 किलोमीटर आगे पांडुकेश्वर की ओर टैया पुल के पास यह हादसा हुआ है। मालूम हो कि पहाड़ टूटने का नजारा अकसर बरसाती मौसम में देखने को मिलता है। लेकिन, सर्दियों में बरसात के बिना पहाड़ी का टूटना खतरनाक है।

हादसे के वक्त  रोड कटिंग में लगे नेशनल हाईवे अथॉरिटी के मजदूर और टेक्निकल स्टाफ भी पहाड़ी से आती आवाज को सुनकर कुछ देर पहले ही भागकर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे, जिस कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

पहाड़ के टूटने से करीब  100 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एचटीसी कंपनी के कर्मचारी, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात हैं। सड़क को खोलने के लिए दोनों ओर से मशीन लगा दी गई हैं, लेकिन सड़क खुलने में अभी 24 घंटे तक का समय लग सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें