बदरीनाथ हाईवे सात घंटे तक बंद रहने से फंसे वाहन,यात्रियों को हुई परेशानी
रविवार को लंगासू के पास पहाड़ी टूटने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिससे यहां यातायात करीब साढ़े सात घंटे तक बंद रहा। इस दौरान हेमकुंड सहित बदरीनाथ धाम से आने वाले श्रद्धालु और मुसाफिर फंसे...
रविवार को लंगासू के पास पहाड़ी टूटने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिससे यहां यातायात करीब साढ़े सात घंटे तक बंद रहा। इस दौरान हेमकुंड सहित बदरीनाथ धाम से आने वाले श्रद्धालु और मुसाफिर फंसे रहे। ऑलवेदर रोड चौड़़ीकरण के चलते सड़क से सटी पहाड़ियों का टूटना जारी है।
पिछले सप्ताह जहां कर्णप्रयाग के पास मलबा आने से सड़क करीब पंद्रह घंटे से अधिक बंद रही। वहीं रविवार सुबह करीब पांच बजे लंगासू के पास जिलासू पुल के समीप पहाड़ी टूटकर सड़क पर आ गई। भारी मात्रा में आए मलबे को एनएचआईडीसीएल और निर्माण कर रही एचसीसीएल कंपनी करीब साढ़े सात घंटे बाद हटा पाई।
लंगासू पुलिस चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बदरीनाथ हाईवे पर यातायात सुचारू हो पाया। हाईवे बंद होने से जहां कई व्यापारी कर्णप्रयाग में अपनी दुकान खोलने नहीं पहुंच पाए। वहीं हेमकुंड और बदरीनाथ आने जाने वाले श्रद्धालु भी यहां घंटों फंसे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।