औली रोपवे का संचालन 10 दिन के लिए बंद, पर्यटकों की ‘नो एंट्री’, यह है वजह
रोपवे के 27 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद सोमवार को प्रशासन ने रोपवे को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है। औली रोपवे को बंद करने से पहले पूरे रोपवे स्टेशन एवं केबिन को नियमानुसार सैनेटाइज...
रोपवे के 27 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद सोमवार को प्रशासन ने रोपवे को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है। औली रोपवे को बंद करने से पहले पूरे रोपवे स्टेशन एवं केबिन को नियमानुसार सैनेटाइज किया गया। पुलिस ने रोपवे के एंट्री प्वाइंट में बेरिकेटिंग कर आवाजाही पूरी तरह रोक दी। रविवार को 27 और गुरुवार को 2 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। वहीं रोपवे और चेयर कार बंद होने से औली में बर्फबारी देने पहुंच रहे पर्यटकों को मायूस होना पड़ रहा है।
हर दिन सात लाख का नुकसान: रोपवे और औली चियर लिफ्ट बंद होने से जीएमवीएन को प्रतिदिन 7 लाख रुपये के राजस्व की हानि होगी। आजकल रोपवे और औली चियर लिफ्ट सुबह से सांय तक फुल चल रही थी। जीएमवीएन को लगभग 7 लाख रुपये की आमदनी हर दिन हो रही थी।
कर्मियों के परिजनों की कोविड जांच
सोमवार से स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित सभी कर्मचारियों के परिवारों के सदस्यों की कोरोना जांच शुरू कर दी है। सीएचसी जोशीमठ के चिकित्सक डा. कैलाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी संक्रमित कर्मचारियों के घर जाकर हर परिवार से दो लोगों के सैंपल ले रही है। बताया कि संक्रमित कर्मचारियों को शनिवार को ही कोरोना किट स्वास्थ्य विभाग ने दे दी थी।
स्थानीय लोगों में भय का माहौल
रोपवे कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जोशीमठ में लोगों में डर का माहौल है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रोहित परमार एवं उपाध्यक्ष महेन्द्र नंबूरी ने कहा कि जोशीमठ सरहदी नगर है। जहां पर स्वास्थ्य सेवाएं अभी बहुत सुलभ नहीं हैं, उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जो भी पर्यटक जोशीमठ औली आ रहे हैं, सभी अपने साथ अनिवार्य रूप से कोरोना टैस्ट रिपोर्ट लाएं।
पर्यटकों को जीएमवीएन के कर्मचारी पैदल लाए
सोमवार से रोपवे बंद हो जाने के बाद औली आठ नंबर टावर के निकट स्थित जीएमवीएन के दो रिर्जाट ईको हट एवं क्वाउड एंड में ठहरे 16 पर्यटकों को जीएमवीएन की टीम ने पैदल ही औली पार्किंग तक पहुंचाया। टीम लीडर कमल किशोर डिमरी कहते हैं कि इन सभी 16 पर्यटकों की बुकिंग आज समाप्त हो रही थी व इन्हें रोपवे से वापस लौटना था लेकिन रोपवे के बंद हो जाने के बाद उनकी टीम इन सभी पर्यटकों को लगभग 1 किमी बर्फ पर पैदल लेकर पार्किंग तक पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।