Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़auli dhanolti harshil and higher reaches receive snowfall in uttarakhand

उत्तराखंड के औली-हर्षिल और धनोल्टी में बर्फबारी

उत्तराखंड में कई जगह बारिश और भारी बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गई है। पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचने लगे हैं। धनोल्टी, चोपता, हर्षिल और औली समेत कई इलाकों में सैकड़ों पर्यटकों ने मंगलवार को बर्फ का...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Wed, 29 Jan 2020 10:51 AM
share Share

उत्तराखंड में कई जगह बारिश और भारी बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गई है। पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचने लगे हैं। धनोल्टी, चोपता, हर्षिल और औली समेत कई इलाकों में सैकड़ों पर्यटकों ने मंगलवार को बर्फ का आनंद उठाया। गंगोत्री हाईवे पर यातायात बाधित: ताजा बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया है। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, दुगलविट्टा और देवरियाताल में भी बर्फबारी हुई है। हर्षिल, जानकीचट्टी, सुक्की, खरसाली में बर्फबारी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। मंगलवार को रोपवे से 350 और सड़क से 200 से अधिक पर्यटक औली पहुंचे। वहीं, टिहरी में प्रतापनगर क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है।

स्कूलों में आज रहेगी छुट्टी
मौसम का मिजाज देखते हुए पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली जिलों में स्थानीय प्रशासन की ओर से बुधवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

ठिठुरन
मुनस्यारी में 14वां हिमपात
हल्द्वानी। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और मानसरोवर यात्रा मार्ग पर इस सीजन का 14वां हिमपात हुआ है। मुनस्यारी में माइनस 2 डिग्री तापमान होने से पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 


आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को भी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 29 जनवरी को राज्य में 2000 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मसूरी और नैनीताल में भी फिर बर्फबारी की संभावना है।

दून समेत 5 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल, देहरादून, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और हरिद्वार में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। 30 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है। हालांकि 30-31 जनवरी को कुछ जगह बादल भी छाए रह सकते हैं। एक फरवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है। पहाड़ पर कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें