Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़army recruitment drive for territorial army to begin on december 18 in uttarakhand

उत्तराखंड: युवाओं के लिए 18 दिसंबर से शुरू होगी सेना भर्ती

अगर आप सेना में भर्ती कर तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बिहार के भुवनेश्वर में 17 से 22 दिसंबर तक प्रादेशिक सेना की पैदल वाहिनी में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सात राज्यों...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Fri, 14 Dec 2018 05:44 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप सेना में भर्ती कर तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बिहार के भुवनेश्वर में 17 से 22 दिसंबर तक प्रादेशिक सेना की पैदल वाहिनी में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सात राज्यों के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। उत्तराखंड के लिए 18 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई है। 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) बिहार के भुवनेश्वर में भर्ती का आयोजन कर रही है। उत्तराखंड अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों के साथ 18 दिसंबर को शारीरिक मापदंड, मेडिकल परीक्षण एवं जांच के लिए सुबह साढ़े से पहले पहुंचना अनिवार्य है। कमांडिंग ऑफिसर 120 पैदल वाहिनी बिहार ने बताया कि सिपाही (जनरल ड्यूटी)-124, सिपाही वाशरमैन-3, सिपाही हेअर ड्रेसर-3, सिपाही इक्युपमेंट रिपेयर-2, सिपाही शैफ-6, सिपाही हाउस कीपर-3, सिपाही (लिपिक)-2, सिपाही ट्रेलर-1, सिपाही ब्लैक स्मिथ-1 पद के लिए भर्ती हो रही है। 18 से 42 वर्ष उम्र के लोग इस रैली में शामिल हो सकते हैं। अभ्यार्थी को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र,शैक्षिक दस्तावेज, 20 फोटो, पैन कार्ड आदि लाने होंगे। 17 को झारखंड और छत्तीसगढ़, 18 को उत्तराखंड और मध्यप्रदेश, 19 को उड़ीसा, 20 को उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए भर्ती रैली होगी।  21 और 22 को बाकी बचे अभ्यार्थियों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास  है।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें