अंकिता हत्याकांड के मुख्य गवाह पुष्पदीप के बयान दर्ज, वॉट्सऐप चैट पर जमकर सवाल-जवाब
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अदालत ने शनिवार को मुख्य गवाह पुष्पदीप के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान मृतका और पुष्पदीप की वॉट्सऐप चैट पर जमकर सवाल-जवाब हुए। भारी पुलिस बल तैनात था।
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अदालत ने शनिवार को मुख्य गवाह पुष्पदीप के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान मृतका और पुष्पदीप की वॉट्सऐप चैट पर जमकर सवाल-जवाब हुए। मामले के गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था।
शासकीय अधिवक्ता अवनीश नेगी और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने बताया कि कोटद्वार में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में पुष्पदीप के बयान हुए। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने अगली तिथि 20 अक्तूबर तय की है।
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गंगाभोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों सौरव भास्कर व अंकित गुप्ता ने रिजॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर 2022 की रात को गंग नहर में फेंक कर कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
घटना के बाद राजस्व पुलिस के लापरवाह रवैये को देखते हुए मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हुआ था। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। गवाही के दौरान पूरे समय तीनों आरोपी अदालत में मौजूद रहे। तीनों आरोपी राज्य की अलग-अलग जनपदों की जेलों में न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।