अंकिता भंडारी काे नहीं मिलेगा इंसाफ! पुलकित आर्य समेत तीन हत्यारोपियों के नार्को टेस्ट पर ये है ताजा अपडेट
अंकिता हत्याकांड को लेकर मंगलवार को तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से संबंधित मामले को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोटद्वार में सुनवाई हुई है। अगली सुनवाई 5 को है।
अंकिता हत्याकांड को लेकर मंगलवार को तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से संबंधित मामले को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोटद्वार में सुनवाई हुई है। मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के पश्चात कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई पांच जनवरी तय की है।
उसी दिन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवान ने जानकारी दी कि मंगलवार को सुनवाई हुई पर कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं, शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीन जनवरी को नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर फैसला होना था, लेकिन अब पांच जनवरी तक इंतजार करना होगा।
12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई में तीन आरोपियों में से दो सौरभ और पुलकित ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नार्को टेस्ट के लिए सहमति दी थी और तीसरे आरोपी अंकित ने अदालत से दस दिन का समय मांगा था। 22 दिसंबर की सुनवाई के दौरान तीनों ने आरोपियों के वकील अमित सजवाण ने अदालत के माध्यम से एसआईटी से सवाल किए थे कि वह ये टेस्ट क्यों कराना चाहती है।
उधर, एसआईटी ने विवेचना के बाद 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। पुलिस द्वारा मांग की गयी थी कि पुलकित, सौरभ, अंकित का नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।