Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Ankita Bhandari murderers will not be punished Father raised questions on government lawyers

अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को नहीं मिलेगी सजा? पिता ने सरकारी वकीलों पर सवाल उठाए

पौड़ी की बेटी अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों की पैरवी शासकीय अधिवक्ता द्वारा किए जाने को नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता पर सवाल उठाए हैं।

Himanshu Kumar Lall पौड़ी, संवाददाता।, Sat, 7 Jan 2023 12:41 PM
share Share
Follow Us on

पौड़ी की बेटी अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों की पैरवी शासकीय अधिवक्ता द्वारा किए जाने को नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता बेटी के हत्यारो को बचाने के लिए पैरवी कर रहे हैं, जो नियम व न्याय के खिलाफ है। शुक्रवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने डीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

इस मौके पर अंकिता के पिता ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिलनी चाहिए। लेकिन सरकार मामले में मजबूती से पैरवी नहीं कर पा रही है। उन्होंने आरोपियों को सजा देने की मांग की है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें