अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को नहीं मिलेगी सजा? पिता ने सरकारी वकीलों पर सवाल उठाए
पौड़ी की बेटी अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों की पैरवी शासकीय अधिवक्ता द्वारा किए जाने को नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता पर सवाल उठाए हैं।
पौड़ी की बेटी अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों की पैरवी शासकीय अधिवक्ता द्वारा किए जाने को नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता बेटी के हत्यारो को बचाने के लिए पैरवी कर रहे हैं, जो नियम व न्याय के खिलाफ है। शुक्रवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने डीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
इस मौके पर अंकिता के पिता ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिलनी चाहिए। लेकिन सरकार मामले में मजबूती से पैरवी नहीं कर पा रही है। उन्होंने आरोपियों को सजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।